21-04-2023, Friday
गृहमंत्री के सामने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने समझौते पर किए साइन
असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच लंबे समय से चल रहे अंर्तराज्यीय सीमा विवाद को सुलझा लिया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में MoU पर साइन किए।शाह ने समझौते को पूर्वोत्तर के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
असम और अरुणाचल 804 किमी लंबी सीमा साझा करते हैं। दोनों राज्यों के बीच 123 गांवों को लेकर विवाद था। ये गांव अरुणाचल के 12 और असम के 8 जिलों में फैले हुए थे। इन गांवों पर दोनों ही राज्यों का दावा था। MoU के मुताबिक, राज्य सरकारें इस बात पर सहमत हैं कि भविष्य में इन 123 गांवों के अलावा कोई नया दावा क्षेत्र या गांव नहीं जोड़ा जाएगा।
More Stories
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…