CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Friday, January 3   10:17:58

ATM चोरी के Interstate आरोपी गिरफ्तार

वड़ोदरा के मांजलपुर के साकार अपार्टमेंट में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम से 3 घंटे के भीतर तीन डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर 10 लाख़ रुपए चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 5 आरोपियों को अहमदाबाद साइबर क्राइम्स ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले दिल्ली का मास्टरमाइंड शख्स वांटेड घोषित किया गया है।यह मास्टरमाइंड रासबेरी पाई सॉफ्टवेयर की सहायता से एटीएम हैकर दिल्ली से ही एटीएम ऑपरेट करता था और फोन पर इन आरोपियों को सूचना देकर एटीएम से चोरी करते थे। इस गिरोह ने मणिनगर एटीएम मशीन के सरवर के साथ छेड़खानी करते हुए साडे 8 लाख़ रुपये लूट लिए थे। वहीं बड़ोदरा के एटीएम से भी 10 लाख़ रुपए चोरी किए गए थे। जिस के आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गए हैं।