वड़ोदरा के मांजलपुर के साकार अपार्टमेंट में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम से 3 घंटे के भीतर तीन डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर 10 लाख़ रुपए चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 5 आरोपियों को अहमदाबाद साइबर क्राइम्स ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले दिल्ली का मास्टरमाइंड शख्स वांटेड घोषित किया गया है।यह मास्टरमाइंड रासबेरी पाई सॉफ्टवेयर की सहायता से एटीएम हैकर दिल्ली से ही एटीएम ऑपरेट करता था और फोन पर इन आरोपियों को सूचना देकर एटीएम से चोरी करते थे। इस गिरोह ने मणिनगर एटीएम मशीन के सरवर के साथ छेड़खानी करते हुए साडे 8 लाख़ रुपये लूट लिए थे। वहीं बड़ोदरा के एटीएम से भी 10 लाख़ रुपए चोरी किए गए थे। जिस के आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गए हैं।
More Stories
पुनीत खुराना की आत्महत्या से पहले का कॉल रिकॉर्डिंग VIRAL ,पत्नी ने खूब बकी थी गालियां !
दिल्ली में AAP और BJP का आमना-सामना, PM की स्पीच का अरविंद केजरीवाल ने दिया मुहतोड़ जवाब
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में ‘Pushpa 2’ अभिनेता अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत