IND vs SA: भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 106 रन से हराया। यह टीम इंडिया की टी-20 में साउथ अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत है। पिछली सबसे बड़ी जीत 88 रन की थी, जो टीम इंडिया ने राजकोट में हासिल की थी।
निर्णायक मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रही। टीम दूसरा मुकाबला 5 विकेट से हराने के बाद 0-1 से पिछड़ रही थी, क्योंकि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ।
जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में 202 रन का टारगेट चेज करने उतरी मेजबान टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले, टीम इंडिया ने सूर्या के शतक के सहारे 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया।
सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 56 बॉल पर 100 रन की पारी खेली। जबकि कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए।अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। पहला मुकाबला 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार