CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Wednesday, January 22   3:46:28

नौकरियों को लेकर इंडियन स्किल्स की रिपोर्ट

20 Feb. Vadodara: इंडियन स्किल्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत के केवल 45% ग्रेजुएट ही नौकरी पाने के लायक है।

डिजिटल इंडिया के केंद्र सरकार के मॉडल के चलते एक ओर बाजार से खरीदारी को लेकर बैंक से पैसा निकालने तक सभी कुछ एक 6इंच लंबे मोबाइल में समा गया है। ऐसे में अब सब जगह कामकाज कंप्यूटराइज तरीके से होने के कारण जहां 10 लोगों की काम के लिए जरूरत थी, वहां केवल 2 लोग ही काफी हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर भारत की सरकार भी नजदीक के सालों में विश्व की अग्रणी और 5 ट्रिलियन डॉलर का आने का दावा कर रही है ।ऐसे में इंडिया स्किल्स का एक रिपोर्ट सामान्य ग्रेजुएट युवकों के लिए बेरोजगारी की ओर इशारा कर रहा है।

इंडिया स्किल्स रिपोर्ट के अनुसार भारत में केवल 45. 9 प्रतिशत ग्रेजुएट ही नौकरी के लायक है ।2019 के बाद इस बार इस में 4 से 5% की कमी आई है। रिपोर्ट अनुसार 2021 में बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र ,स्वास्थ्य,ऑटो, लॉजिस्टिक,रिटेल और ऊर्जा क्षेत्र में नौकरी मिलने की संभावनाएं हैं।

भारत में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को नौकरी के लिए ज्यादा पसंद किया जाता है। महिलाएं नौकरी के लिए पहली पसंद है। इसके बावजूद महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को नौकरी के ज्यादा मौके मिल रहे हैं भारत में तकरीबन 64% प्रोफेशनल्स पुरुष और 36% महिलाएं हैं। 40% के करीब महिलाएं बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में काम कर रही हैं ।ऑनलाइन बिजनेस में तकरीबन 39% महिलाएं हैं। इस रिपोर्ट में सामान्य ग्रेजुएट के मुकाबले बी .टेक. और एमबीए करने वाले युवकों को नौकरी के लिए ज्यादा लायक माना गया है। भारत देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के युवकों को अन्य राज्यों के मुकाबले ज़्यादा लायक माना गया है।