01-11-2022
ब्रेस्ट कैंसर की पहचान करने वाला खास माइक्रोस्कोप
अब कैंसर, खासकर ब्रेस्ट कैंसर से होने वाली मौतों में कमी आएगी। ऑपरेशन के दौरान कैंसर सेल्स (कोशिकाओं) की आसानी से पहचान की जा सकेगी। दरअसल, लंदन के इम्पीरियल कॉलेज के वैज्ञानिकों ने एंडो माइक्रोस्कोप विकसित किया है। इस डिवाइस को विकसित करने वाली भारत की डॉक्टर खुशी व्यास हैं। यह सिर्फ एक मिलीमीटर का है और इस तरह डिजाइन किया गया है कि ऑपरेशन के दौरान शरीर के अंदर डाला जा सकता है। इसे विकसित करने वाली टीम का कहना है कि इससे कैंसर के फॉलोअप ऑपरेशन से बहुत हद तक मुक्ति मिल जाएगी।
More Stories
उत्तरायण में सुरक्षा के लिए तंत्र सज्ज: 108 की 43 एंबुलेंस और 218 कर्मचारी तैनात रहेंगे, जानें क्या करना चाहिए और क्या नहीं
कांचवाली डोरी के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, खरीद, और उपयोग पर प्रतिबंध: 11-15 जनवरी तक होगी सख्त जांच
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान