CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Monday, March 31   11:38:49

SCO बैठक के बाद भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर का बयान

06-05-2023, Saturday

बिलावल आतंकवाद के प्रवक्ता: एस.जयशंकर

भारत ने 370 हटाकर बातचीत के रास्ते बंद किए : भुट्टो

गोवा में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई। इस दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की भी मुलाकात हुई। मीटिंग के दौरान एस जयशंकर ने नमस्ते किया तो बिलावल ने भी हाथ जोड़े।
बैठक खत्म होने के बाद जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर बिलावल भुट्टो जरदारी के बारे में पूछे गए सवाल पर जयशंकर ने कहा, ‘SCO मेंबर कंट्री के फॉरेन मिनिस्टर के तौर पर उन्हें बाकी सदस्यों की तरह ट्रीटमेंट मिला, लेकिन आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले, उसे जायज ठहराने वाले और (माफी के साथ) टेररिज्म इंडस्ट्री के प्रवक्ता की तरह बर्ताव करने वाले के तौर पर उनके तर्कों काे खारिज कर दिया गया और ये SCO मीटिंग के दौरान भी हुआ।’
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने प्रेस से बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था। बिलावल ने आर्टिकल 370 खत्म करने के भारत के फैसले को गैर कानूनी बताया। उन्होंने कहा- कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीनकर भारत ने बातचीत के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।