05-07-2023, Wednesday
भारत ने 9वीं बार साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैम्पियनशिप (SAFF) का खिताब जीता है। टीम ने फाइनल में कुवैत को पेनल्टी में 5-4 से हराया। इसमें भारत की ओर लालिंन जुवाला चांग्ते और कुवैत की ओर से शबेव अल खल्दी ने गोल दागे थे। हालांकि, कुवैत ने फ्री किक पर गोल के मौके भी गंवाए। मैच 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन उसमें भी गोल नहीं आया। ऐसे में पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।भारत साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैम्पियनशिप के फाइनल में 13वीं बार पहुंचा था। इससे पहले टीम इंडिया 1993,1997, 1999, 2005, 2011, 2015, 2021 के खिताब जीत चुकी है। इस साल की चैंपियनशिप में भारत एक भी मुकाबला नहीं हारा है। चैम्पियनशिप में भारत का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 4-0 की जीत के साथ हुआ था।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत