आज पूरा भारत कोरोना महामारी की दुसरी लहर से लड़ रहा है, जिस बीच इस लड़ाई में भारत की मदद करने के लिए कई सारे विदेशी देश भी सामने आए हैं।
इसी के चलते आज भारत के हैदराबाद में, रूस में बना कोरोना का टिका Sputnik V का पहला खेप रूस से उड़ान भर के भारत आ पहुंचा है।
इस पहली खेप में करीब 150000 Sputnik V के टीके आए हैं, और साथ ही में इसी महीने के आने वाले दिनोंv में Sputnik V के 3 और खेप आने वाले हैं।
यह पहला खेप हैदराबाद के Dr. Reddy के प्रयोगशाला में पहुंचाया जाएगा, जिन्होंने Sputnik V के टिको के लिए रूस से हाथ मिलाया है। आपको बता दे कि, इस साल 13 अप्रैल को, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश में कोरोनावायरस के खिलाफ Sputnik V वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी दी। Sputnik V को मंजूरी देने वाला भारत 60 वाँ देश बना है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल