CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Saturday, February 22   9:53:42

India received the first batch of Sputnik V from Russia

आज पूरा भारत कोरोना महामारी की दुसरी लहर से लड़ रहा है, जिस बीच इस लड़ाई में भारत की मदद करने के लिए कई सारे विदेशी देश भी सामने आए हैं।
इसी के चलते आज भारत के हैदराबाद में, रूस में बना कोरोना का टिका Sputnik V का पहला खेप रूस से उड़ान भर के भारत आ पहुंचा है।
इस पहली खेप में करीब 150000 Sputnik V के टीके आए हैं, और साथ ही में इसी महीने के आने वाले दिनोंv में Sputnik V के 3 और खेप आने वाले हैं।
यह पहला खेप हैदराबाद के Dr. Reddy के प्रयोगशाला में पहुंचाया जाएगा, जिन्होंने Sputnik V के टिको के लिए रूस से हाथ मिलाया है। आपको बता दे कि, इस साल 13 अप्रैल को, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश में कोरोनावायरस के खिलाफ Sputnik V वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी दी। Sputnik V को मंजूरी देने वाला भारत 60 वाँ देश बना है।