आज पूरा भारत कोरोना महामारी की दुसरी लहर से लड़ रहा है, जिस बीच इस लड़ाई में भारत की मदद करने के लिए कई सारे विदेशी देश भी सामने आए हैं।
इसी के चलते आज भारत के हैदराबाद में, रूस में बना कोरोना का टिका Sputnik V का पहला खेप रूस से उड़ान भर के भारत आ पहुंचा है।
इस पहली खेप में करीब 150000 Sputnik V के टीके आए हैं, और साथ ही में इसी महीने के आने वाले दिनोंv में Sputnik V के 3 और खेप आने वाले हैं।
यह पहला खेप हैदराबाद के Dr. Reddy के प्रयोगशाला में पहुंचाया जाएगा, जिन्होंने Sputnik V के टिको के लिए रूस से हाथ मिलाया है। आपको बता दे कि, इस साल 13 अप्रैल को, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश में कोरोनावायरस के खिलाफ Sputnik V वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी दी। Sputnik V को मंजूरी देने वाला भारत 60 वाँ देश बना है।
More Stories
महाशिवरात्रि के आसपास देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात में पढ़ेगी गर्मी
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!