1 Jan. Vadodara: तीन अलग-अलग वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी देने पर बैठक जारी है। सिरम इंस्टीट्यूट भारत बायोटेक और फाइजर वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर चर्चा की जा रही है। इस बैठक में एक्सपर्ट की टीम कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
एक्सपर्ट के फैसले के बाद DCGI अंतिम मंजूरी देगी।
तो दिल्ली में आरोग्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के अधिकारियों के साथ बैठक जारी है। कल होने वाले वैक्सीन ड्राई रन की समीक्षा की जा रही है। तीनों वैक्सीन को मंजूरी देने के मामले में आज कोई बड़ा फैसला हो सकता है। जिस प्रकार चुनाव की तैयारियां की जाती है ठीक उसी प्रकार वैक्सीन बांटने की तैयारियां की जा रही है। तमाम राज्यों को वैक्सीन के मामले में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डॉक्टर हर्षवर्धन, आरोग्य मंत्री ने कहा कि, ” कल यानी की 2 जनवरी को सारे देश में विशेष रुप से राजधानियों में और जहां पर भी राज्य के लोग और जिले में जहां करना चाहे वहां मॉक ड्रिल या तो ड्राई रन, वैक्सीन को देने के संदर्भ में किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यान्वित में कमी ना रहे इस बात का ख्याल रखा जाएगा। मैं अपने सारे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तियों की तैयारियों पर चर्चा कर रहा हूं।”
वहीं राज्य के 4 जिले में कल वैक्सीन का ड्राई रन आयोजित किया जाएगा। दाहोद, वलसाड, भावनगर और आनंद में होगा ड्राई रन। वही राजकोट और गांधीनगर में ड्राइ रन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। कल सुबह 8:30 बजे ड्राई रन शुरू किया जाएगा।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा