03-11-2022
बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया
टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को एक सांस रोक देने वाले अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। यह टीम इंडिया का टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। इससे पहले भारत ने जून 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ 180 रन बनाए थे। बुधवार को बारिश की वजह से बांग्लादेश को डकवर्थ-लुईस के तहत 16 ओवर में 151 का रिवाइज्ड टारगेट मिला। इस जीत के बाद हमारे 6 पॉइंट हो गए हैं और ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका को छोड़कर कोई अन्य टीम 6 पॉइंट के पार नहीं जा सकती है। भारत 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेगा। जिम्बाब्वे से जीत के बाद टीम इंडिया के 8 अंक हो जाएंगे और फिर सेमीफाइनल की राह पक्की हो जाएगी।
More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर