13 March 2023, Monday
श्रीलंका के न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हार जाने से भारत WTC के फाइनल में पहुंच गया है।
न्यूजीलैंड के हाथों पहले टेस्ट में श्रीलंका की हार के बाद भारत WTC, यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। WTC का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से जून में होगा। WTC के एक अहम मुकाबले में सोमवार को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया। इसके बाद टीम इंडिया का रास्ता साफ हो गया। WTC टूर्नामेंट के टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहा। वहीं, भारत ने दूसरे नंबर पर जगह पक्की कर ली।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन स्थित ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। ICC ने मैच के लिए एक दिन रिजर्व रखा है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा सीजन है।भारत ने इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेला था। तब कीवी टीम ने साउथैम्टन में भारत को 8 विकेट से हरा दिया था।
More Stories
कोलकाता के काली मंदिर पहुंचे गंभीर, आज ईडन गार्डन्स में पहला टी-20 मुकाबला
IPL 2024 : तीसरी जीत हासिल करने मैदान में उतरेंगे PBKS vs SRH, चंडीगढ़ में होगी भिड़ंत
IPL 2024 के कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी, मिताली राज भी करेंगी कमेंट्री