19 Feb. Vadodara: भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच मोटेरा में 24 फरवरी को खेले जाने वाले टेस्ट मैच की तैयारी के लिए दोनों टीमें आज अहमदाबाद पहुंच गईं है। दोनों टीमें अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में दो टेस्ट मैच और पांच टी-20 मैच खेलेंगी। इनका यहां 33 दिनों के लिए प्रवास रहेगा।
दोनों टीमों के खिलाड़ी एयरपोर्ट से आश्रम रोड स्थित हयात होटल पहुंच गए हैं। जिस बस में दोनों टीमें एयरपोर्ट से होटल तक गईं, उसे एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा गहनता से चेक किया गया। होटल हयात रीजेंसी पहुंचने पर दोनों टीमों का ढोल बजाकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। होटल पहुंचने पर पहले क्रिकेट खिलाड़ियों के शरीर के तापमान की जांच की गई।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग