CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Tuesday, May 6   1:19:35

ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 328 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया

19 Jan. Vadodara: भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट में कंगारू को 3 विकेट से हराकर इतिहास रच डाला है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे बड़ा 328 रन का टारगेट हासिल किया और चौथा टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया। इससे पहले की बात करें तो भारत ने साल 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था।

तो वहीँ ऑस्ट्रेलिया का इतिहास देखें तो टीम ऑस्ट्रेलिया 3 दशक बाद ब्रिस्बेन में हारी है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया 32 साल बाद ब्रिस्बेन में पहली बार टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार जब ब्रिस्बेन में हार का सामना किया तो वह समय नवंबर 1988 का था जिसमें वेस्टइंडीज ने उसे 9 विकेट से हराया था। 1988 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में 31 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 24 जीते और 7 ड्रॉ रहे। दूसरी ओर गाबा में पहली बार किसी टीम ने 300+ रन का टारगेट चेज किया है। इससे पहले यहां ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 1951 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ा 236 रन का टारगेट चेज किया था। लेकिन भारत ने इतिहास रचते हुए इस लम्हे को सभी देश वासियों के लिए यादगार बना दिया है। टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर पहला टेस्ट जीता है। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने यहां 6 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 5 हारे और एक ड्रॉ रहा।

टीम इंडिया ने मेजबान को लगातार तीसरी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शिकस्त दी है। इससे पहले इंडिया ने फरवरी 2017 और दिसंबर 2018 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शिकस्त दी थी। टीम इंडिया ने पिछली बार 2018 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 3-1 से मात दी थी। टीम की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। अब यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में दूसरी टेस्ट सीरीज में जीत है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 13 में से 8 सीरीज हारीं, 2 जीती और 3 ड्रॉ खेली हैं।

सन् 1996 से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। और अब तक भारत ने 16 में से 10 ट्रॉफी जीतीं या रिटेन की हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 5 ही सीरीज अपने नाम किये हैं।

पंत ने नाबाद रहते मैच को जीत तक पहुँचाया

ऋषभ पंत 89 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मुकाबले में जीत हासिल करवाई। साथ ही वे सबसे कम टेस्ट इनिंग्स में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। पंत ने 27 पारियों में यह खिताब हासिल किया है, जबकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 32 पारी खेली थीं।

गिल ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड

भारतीय टीम के खिलाडी शुभमन गिल चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बन गए हैं। गिल पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर का 5 दशक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ नया रिकॉर्ड कायम किया है। जहाँ शुभमन ने 21 साल और 133 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड तोडा, वहीं, गावस्कर ने 21 साल और 243 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया की जीत पर शक करने वालों को दिया करारा जवाब…

कोहली ने टीम इंडिया की जीत का फोटो शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘क्या जीत थी!!! यह उन सभी के लिए जिन्होंने एडिलेड में मैच हारने के बाद हम पर शक किया था। अनुकरणीय प्रदर्शन लेकिन धैर्य और दृढ़ संकल्प पूरे रास्ते हमारी यह गतिरोध था। टीम के लड़कों ने और मैनेजमेंट ने काफी अच्छा काम किया। इस ऐतिहासिक जीत का आनंद लें। चियर्स…

फिलहाल भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मैटरनिटी लीव पर है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)