स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह की हैट्रिक से गत चैंपियन भारत ने बुधवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में मेजबान बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 9-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। दिलप्रीत (12वें, 22वें और 45वें) ने भारत के लिए तीन मैदानी गोल किए। जरमनप्रीत सिंह (33वें, 43वें) ने पेनाल्टी कॉर्नर से दो गोल दागे।
More Stories
रक्षित कांड: ड्राई स्टेट में हर गली में छलकते जाम का राज़!
रात का भोजन स्किप करना हेल्थ के लिए अच्छा या खतरनाक!
उफ्फ! ये गर्मी! 20 राज्यों में लू और चिलचिलाती धूप का अलर्ट, जानें मौसम का हाल