कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने जुलाई में रिकॉर्ड 14.65 लाख नए सदस्य जोड़े हैं। ये आंकड़े देश में संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति को दर्शाते हैं। जून 2021 के मुकाबले जुलाई में ईपीएफओ सदस्यों की संख्या में 31.28 फीसदी बढ़ोतरी हुई। जून में कुल 11.16 लाख नए सदस्य बने थे। ईपीएफओ की ओर से सोमवार को जारी अस्थायी पेरोल आंकड़ों के अनुसार जुलाई, 2021 में शुद्ध रूप से 14.65 लाख नए सदस्य जोड़े गए। इस साल जून में शुद्ध रूप से नए नामांकन के आंकड़े को घटाकर 11.15 लाख कर दिया गया है। पहले इसके 12.83 लाख रहने का अनुमान लगाया गया था।
More Stories
सूरत का नया फैशन ट्रेंड: ट्रेनों के नाम पर साड़ियां, वंदे भारत से लेकर शताब्दी तक की धूम
COLDPLAY कॉन्सर्ट के लिए कतार में 1 लाख लोग, टिकट की कीमत सुनकर हो जाएंगे दंग
झांसी के अस्पताल में खौफनाक हादसा: भीषण आग में 10 नवजातों की जलकर मौत, परिवार में कोहराम – जांच शुरू