21-03-2023, Tuesday
गुजरात के कच्छ में प्रसिद्ध मांडवी बीच है,जहां रोजाना सैकड़ों सैलानी सैर सपाटे के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इसी बीच मांडवी बीच पर जीप कार के साथ रिस्की स्टंट करते हुए लोगों के वीडियो वायरल हुए हैं, जिससे यहां के सैलानियों की सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। सैलानियों की उपस्थिति में ही 3 जीप कार द्वारा डरावने स्टंट करते हुए सैलानियों में भय का माहौल पैदा किया गया।कच्छ के मांडवी बीच पर पार्किंग के पैसे भी दिए जाते हैं उसके बावजूद भी गाड़ियां अंदर कैसे पहुंच गई उस पर एक बड़ा सवालिया निशान है।वही मांडवी पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं।मांडवी बीच पर कार के साथ रेस और स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं।
More Stories
मनोज कुमार एक महानायक की विदाई, बेटे की नम आँखों में छुपा दर्द-:
अहमदाबाद में बढ़ेगी गर्मी की तपिश! पारा पहुँचा 40 डिग्री, आज से तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
वक्फ संशोधन बिल पारित होते ही कानून में होंगे ये 10 बड़े बदलाव, जानिए पूरी जानकारी