दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव मोड में नजर आ रहे हैं। अलग-अलग राज्यों का दौरा कर अपनी सियासी जमीन तलाश कर रहे हैं। बुधवार को केजरीवाल गोवा पहुंचे और वहां के सत्ताधारी और विपक्षी दल पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने राज्य में विकास के लिए अपनी पार्टी की योजना भी बताई। केजरीवाल ने कहा कि पांच साल के लिए बेहतर गोवा का एजेंडा उनके पास तैयार है।
मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह गोवा के लोगों को बिजली की पहली गारंटी देने आए हैं। गोवा में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार सत्ता में आई तो गोवा में प्रत्येक परिवार को प्रति माह 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग