02-05-2023, Tuesday
CM योगी बताएं, कातिलों के घर बुलडोजर क्यों नहीं चला
ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- कोई पुलिस कस्टडी में है, कोई आकर गोली मार देता है, पुलिसवाले कुछ नहीं कर सके। अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद हैं। अतीक-अशरफ को गोली मारने वालों के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चला?
मुसलमान की कोई ताकत नहीं है, इसलिए उन्हें गोली मार दी जाती है। अगर सियासी ताकत होती तो किसी माई के लाल में दम नहीं था कि गोलियां मारकर चले जाते। गांधी के कातिलों को क्या पुलिस कस्टडी में गोलियां मारी गईं? अजमल कसाब के वक्त कानून याद नहीं आया। ओवैसी मुरादाबाद की उमरी कलां नगर पंचायत सीट पर निकाय चुनाव में प्रचार करने पहुंचे थे।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल