CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Monday, April 28   2:15:35

IGNOU ने लॉन्च किए चार नए ऑनलाइन पीजी कोर्स, नीचे देखें लिस्ट-

इंद्रागांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जनवरी से पोस्ट-ग्रेजुएशन लेवल पर विज्ञान के 4 कोर्स शुरू करने की घोषणा की गई है। गुजरात सहित देशभर में इस कोर्स के लिए करीब 1500 सीटों में प्रवेश दिसंबर माह से शुरू किया जाएगा। ऑनलाइन कोर्स के साथ-साथ देशभर में छात्र और छात्राओं के लिए 40 से ज्यादा कोर्स की घोषणा की गई है। इस कोर्स के लिए 1 बीएससी ऑनर्स पास होना जरूरी है।

यह कोर्स दो साल का होता है और कोर्स को अधिकतम चार साल तक पूरा करना होता है। इस कोर्स में कुल 80 क्रेडिट होंगे। इस ऑनलाइन कोर्स की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि छात्रों को प्रवेश से लेकर समग्र पाठ्यक्रम तक अध्ययन करने का मौका मिलेगा।

नया कोर्स जनवरी माह से शुरू होगा

यह कोर्स जनवरी सत्र से शुरू होगा, इस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र और छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रति वर्ष 14,200 रु. में पढ़ाई होगी। अध्ययन सामग्री अंग्रेजी में भी उपलब्ध की जाएगी। अध्ययन सामग्री दो मोड में होगी, ऑनलाइन और ऑफलाइन।

4 ऑनलाइन कोर्स शुरू किए जाएंगे

  • एनॉलिस्टिकल केमिस्ट्री में एमएससी
  • बायो केमिस्ट्री में एमएससी
  • जूलॉजी में एमएससी
  • केमिस्ट्री में एमएससी

पिछले सेशन में किए 5 नए पाठ्यक्रम लॉन्च !

इस बारे में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अवनीबेन त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले सत्र में आईजीएन द्वारा पांच नए पाठ्यक्रम लॉन्च किए गए थे। इसमें भूगोल, भू-सूचना, विज्ञान एवं अनुप्रयुक्त सांख्यिकी, पत्रकारिता एवं डिजिटल इंडिया में बीए, सेवा प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा शुरू किया गया है। इस कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया जुलाई 2023 सत्र से शुरू कर दी गई है। एमएससी के चार कोर्स ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग मोड में लॉन्च किए गए हैं। इस कोर्स से छात्रों को कई फायदे मिलेंगे। प्रवेश की घोषणा दिसंबर माह में की जाएगी।