23-11-2022, Wednesday
श्रद्धा मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। श्रद्धा ने दो साल पहले नवंबर 2020 में पुलिस में आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। श्रद्धा ने अपनी शिकायत में आफताब से जान को खतरा बताया था। इतना ही नहीं श्रद्धा ने दावा किया था कि आफताब उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े करने की धमकी देता है। श्रद्धा ने ये शिकायत मुंबई के तूलिंज पुलिस स्टेशन में दी थी। श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ शिकायत में कहा था कि वह उसके साथ गालीगलौज और मारपीट करता है। आज उसने मेरी हत्या करने की कोशिश की। वह मुझे धमकी देता है कि वह मेरे शरीर के टुकड़े टुकड़े करके फेंक देगा। वह पिछले 6 महीनों से मेरे साथ मारपीट कर रहा है. लेकिन वह मुझे जान से मारने की कोशिश की।#Aftab#AftabAminPoonawalla#shraddhawalkerMurder#ShraddhaMurderCase#ShraddhaLetter#MumbaiPolice#ATCard#India#National#hindi#HindiNews#trending#vnmtv#vadodara#vnmtvnews#news#vnmnews
More Stories
भारत-पाक तनाव के बीच, इन शहरों में हुआ ब्लैकआउट! जानिए ,कहां-कहां गूंजे सायरन
धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच मैच रद्द, खिलाड़ियों को दिल्ली ले जाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था
BREAKING NEWS : भारत ने पाकिस्तान के उकसावे को दिया करारा जवाब ; लाहौर-सियालकोट-कराची और इस्लामाबाद में बरसाए गोले