23-11-2022, Wednesday
श्रद्धा मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। श्रद्धा ने दो साल पहले नवंबर 2020 में पुलिस में आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। श्रद्धा ने अपनी शिकायत में आफताब से जान को खतरा बताया था। इतना ही नहीं श्रद्धा ने दावा किया था कि आफताब उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े करने की धमकी देता है। श्रद्धा ने ये शिकायत मुंबई के तूलिंज पुलिस स्टेशन में दी थी। श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ शिकायत में कहा था कि वह उसके साथ गालीगलौज और मारपीट करता है। आज उसने मेरी हत्या करने की कोशिश की। वह मुझे धमकी देता है कि वह मेरे शरीर के टुकड़े टुकड़े करके फेंक देगा। वह पिछले 6 महीनों से मेरे साथ मारपीट कर रहा है. लेकिन वह मुझे जान से मारने की कोशिश की।#Aftab#AftabAminPoonawalla#shraddhawalkerMurder#ShraddhaMurderCase#ShraddhaLetter#MumbaiPolice#ATCard#India#National#hindi#HindiNews#trending#vnmtv#vadodara#vnmtvnews#news#vnmnews
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग