22 Jan. Vadodara: ऑस्ट्रेलिया की सरकार और गूगल के बीच ‘मीडिया पेमेंट लॉ’ को लेकर करीब एक महीने से मसला चल रहा है। और अब गूगल ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार को देश में अपने सर्च इंजन पर रोक लगाने की धमकी दे दी है। गूगल ने धमकाते हुए कहा है कि, ‘यदि उसे लोकल न्यूज पब्लिशरों को भुगतान करने के लिए मजबूर किया जाता है तो कंपनी अपना सर्च इंजन देश में बंद कर देगी। वहीं देश के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि वह धमकियों पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। इससे पहले गूगल ने सर्च में ऑस्ट्रेलियन न्यूज वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया था, जिस पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कहा था कि गूगल को हमारे कंटेंट पर रोक लगाने की बदले उसके लिए भुगतान करने पर ध्यान देना चाहिए।
आपको बता दें कि गूगल और ऑस्ट्रेलिया सरकार के बीच मीडिया भुगतान कानून को लेकर गतिरोध जारी है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार इस कानून के मसौदे पर काम कर रही है। इस कानून के तहत गूगल और फेसबुक दोनों को लोकल मीडिया कंपनियों की खबरें अपने सर्च इंजन पर दिखाने के लिए भुगतान करना पड़ सकता है। संसद में अभी इस कानून पर बहस जारी है। जल्द ही इस पर मत भी डाले जायेंगे।
ऑस्ट्रेलिया सरकार के इस कानून का गूगल, फेसबुक के अलावा दूसरी टेक कंपनियां भी खिलाफ में हैं। गूगल ने चेताया है कि यदि सरकार ने उसे मीडिया कंपनियों को भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया, तो ऑस्ट्रेलिया में फ्री सर्च सेवाओं को वापस लिया जा सकता है। फिर यहां के लोगों को गूगल का इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना पड़ेगा।
More Stories
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
Coldplay कॉन्सर्ट से मुंबई-अहमदाबाद Airfare 22000 के पार, ट्रेनों में 300 से अधिक वेटिंग