International Cricket Council(ICC) ने आज सालाना अपडेट जारी किया। ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 121 रेटिंग के साथ टॉप पोजिशन पर बरकरार है। भारत के 24 मैच में 2914 पॉइंट हैं। ICC के बयान के मुताबिक इस सालाना अपडेट में 2017-18 के रिजल्ट को एलिमिनेट किया गया है। इसमें मई 2020 से खेले गए सभी मैचों को 100% और दो साल पहले के मैचों को 50% रेटिंग मिली है। इसमें 2017/18 में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 4-0 की हार को भी ड्रॉप किया गया।
वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 120 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड के 18 मैच में 2166 पॉइंट हैं। इन दोनों टीमों के आसपास भी कोई टीम नहीं है। दोनों के बीच अगल महीने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल भी खेला जाना है। इंग्लैंड 109 रेटिंग के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया 108 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है।
More Stories
वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी: 14 संशोधनों को मिली हरी झंडी, विपक्ष के सुझाव खारिज
Coldplay देखने आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ बड़ा कांड, सालों की मेहनत बर्बाद!
भारत का ऐसा मंदिर जहां भगवान शिव पर चढ़ाए जाते हैं जिंदा केकड़े