भारतीय वायुसेना ने श्रीनगर में रविवार को एयर शो किया। इसमें स्काई डाइविंग टीम आकाशगंगा, सूर्यकिरण एरोबैटिक और डिस्प्ले टीम ने डल झील के ऊपर हवाई करतबों का प्रदर्शन किया। पैरामोटर फ्लाइंग भी लोगों को खूब पसंद आया। यह शो घाटी में 13 साल के बाद हुआ। इसका उद्देश्य घाटी के युवाओं को वायुसेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करने एवं पर्यटन को बढ़ावा देना है।यह एयर शो जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कंवेन्शन सेंटर में आयोजित किया गया। इसमें लेफ्टनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, वेस्टर्न एयर कमांड के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ बी आर कृष्णा समेत कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।
More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?