10-04-2023, Monday
ट्रॉली बैग के स्क्रू बनाकर हो रही थी तस्करी
हैदराबाद कस्टम आरजीआईए के कस्टम एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने दुबई से आए एक शख्स को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा। उसके सामान की तलाशी लेने पर 455 ग्राम सोना मिला। जिसे उसने ट्रॉली बैग के पेंच (स्क्रू) और रॉड के तौर पर छिपाया था। बरामद सोने का वजन 454 ग्राम (64 स्क्रू और 16 रॉड) है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपए से ज्यादा है। सोना कस्टम ने जब्त कर लिया है। आगे की जांच चल रही है।
More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर