10-04-2023, Monday
ट्रॉली बैग के स्क्रू बनाकर हो रही थी तस्करी
हैदराबाद कस्टम आरजीआईए के कस्टम एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने दुबई से आए एक शख्स को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा। उसके सामान की तलाशी लेने पर 455 ग्राम सोना मिला। जिसे उसने ट्रॉली बैग के पेंच (स्क्रू) और रॉड के तौर पर छिपाया था। बरामद सोने का वजन 454 ग्राम (64 स्क्रू और 16 रॉड) है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपए से ज्यादा है। सोना कस्टम ने जब्त कर लिया है। आगे की जांच चल रही है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग