08-05-2023, Monday
हैदराबाद ने राजस्थान से जीता हारा हुआ मुकाबला
आखरी बॉल पर फ्री हिट ने पलटा पासा
अब्दुल समद ने आखिरी बॉल पर छक्का मारकर दिलाई जीत
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया। इस मुकाबले का पासा एक फ्री हिट ने पलट दिया, जो संदीप शर्मा की नो बॉल पर हैदराबाद को बोनस के रूप में मिली।दरअसल, हैदराबाद को आखिरी बॉल पर 5 रन चाहिए थे, तभी संदीप शर्मा ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल नो फेंक दी। ऐसे में अब्दुल स कैच होने के बाद भीआउट नहीं हुए। यहां अंपायर ने नो बॉल का इशारा दिया। अब टीम को एक बॉल पर 4 रन बनाने थे, जिसे अब्दुल समद ने छक्का जमाते हुए बनाया।हैदराबाद ने पहली बार 200+ का स्कोर चेज किया है। टीम ने इतना बड़ा स्कोर चेज करते हुए 11 मुकाबले गंवाए हैं।इस जीत के साथ ही टीम ने प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम को प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए शेष सभी मुकाबले जीतने होंगे। हैदराबाद की यह मौजूदा सीजन में चौथी जीत है। टीम के खाते में 8 अंक हैं।
More Stories
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर, 1 करोड़ के इनामी भी शामिल