02 Feb. Vadodara: मानवता फिर एक बार हुई कलंकित, बेटी को खोजने निकली माँ को भीख मांग कर पुलिसकर्मियों की गाडी में डीजल भरवाना पड़ा। एक गरीब विकलांग महिला से डीजल के पैसे माँग रही थी। क्यूँ? उसके किडनैप हुई बेटी को खोजने के लिए। मां को किसी भी हाल में अपनी 15 साल की बेटी को ढूंढना था। वह हर दिन भीख मांगती थी और थाना प्रभारी (एसआई) की कार में डीजल भरवाती थी, जिसने रिश्वत के बदले में उसकी बेटी को खोजने का वादा किया था। एक महीने के इंतजार के बाद, जब मां ने अपना धैर्य खो दिया, तो उसने अब डीआईजी से अर्जी की है।
मानवता फिर कलंकित हो गयी, करोड़ों के विज्ञापन देने वाली सरकार, एजेंसियों को मोटी रकम देकर ‘मीम’ बनवाने वाली @Uppolice एक गरीब विकलांग महिला से डीजल के पैसे माँग रही थी। क्यूँ? उसके किडनैप हुई बेटी को खोजने के लिए।
अकाउंट नम्बर दो, डीजल के पैसे हम देंगे।pic.twitter.com/THRsEkjNod
— Rohini Singh (@rohini_sgh) February 1, 2021
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार