पूर्वी चीन के सूझोऊ शहर में एक होटल ढहने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई तथा 9 लोग लापता हैं। सूझोऊ प्रशासन ने बताया कि होटल की इमारत सोमवार दोपहर को गिरी थी। बचावकर्मी मलबे में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। पांच लोगों को इसमें से निकाल लिया गया है और बताया जा रहा है कि 23 लोग अब भी यहां फंसे हैं। लोगों को मलबे से निकालने के लिए क्रैन, सीढ़ियों, मेटल कटर्स और तलाशी वाले कुत्तों की मदद ली जा रही है।
सिजी कैयुआन होटल सोमवार दोपहर गिर गया था। अधिकारियों ने शुरुआत में कहा कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, लेकिन बाद में बताया गया कि अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक इस होटल के ढहने की असल वजह सामने नहीं आ पाई है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार