गुजरात के अलग-अलग इलाकों में गमख्वार सड़क दुर्घटनाओं की खबरें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। आणंद के पेटलाड़ के पास तारापुर-धर्मज हाईवे पर आज सुबह भीषण हादसा हुआ जिसमें मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पता चला है कि तारापुर-धर्मज हाईवे पर ट्रक और लग्जरी बस के बीच ये भयानक हादसा हुआ। जिसमें राजकोट से सूरत जा रही यह बस ओवरटेक करते समय एक ट्रक से टकरा गई। सामने से ट्रक आ रहा था। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में युवा भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि गुजरात में इन दिनों सड़क हादसों का ग्राफ ऊपर जा रहा है। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस दुर्घटना के बाद यातायात विभाग पर कई सवाल उठ रहे हैं।
More Stories
अहमदाबाद में 25-26 जनवरी को Coldplay का कॉन्सर्ट, टिकट मिनटों में बिके, लेकिन नहीं की पार्किंग की व्यवस्था
क्या है UK का Pakistani Grooming Gang, जिस पर Elon Musk ने ली Keir Starmer की क्लास
Vadodara Corporation की बड़ी अपडेट, 2300 पदों पर शुरू भर्ती प्रक्रिया