CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Wednesday, May 7   12:59:55

गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर

15 Mar. West Bengal: पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार इन दिनों जोरों पर है।इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ममता बनर्जी की सरकार पर प्रहार करते हुए चुनाव प्रचार किया।

पश्चिम बंगाल में चुनावी दंगल चरम पर है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है। भाजपा टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से बंगाल की सत्‍ता हथियाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। वहीं सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान ममता सरकार पर बड़ा आरोप लगाया।

नितिन गडकरी ने ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये पार्टिया गरीबी उन्मूलन की झूठी उम्मीदें देती रही लेकिन आज भी बंगाल भुखमरे और गरीबी से पीड़ित है। बंगाल के लोग बदलाव की तलाश में हैं।

गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल और असम के दो दिन के दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने बंगाल से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। रानीबंद में उन्होंने कहा कि आज मैं थोड़ा लेट हो गया क्योंकि मेरा हेलिकॉप्टर खराब हो गया था, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि इसमें किसी की साजिश थी।

उन्होंने कहा कि ममता दीदी आप जल्दी से स्वस्थ हों। आप पैर की चोट की वजह से बहुत आहत हुई हैं, लेकिन क्या आपको उन 130 कार्यकर्ताओं की माताओं के दर्द का एहसास हैं, जिन्हें राजनीतिक हिंसा के कारण मौत के घाट उतार दिया गया। ममता दीदी 2 मई को आपकी सारी शंकाएं दूर होने जा रही हैं।