08-04-2023, saturday
हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती को लीगल करने के लिए बजट सत्र के अंतिम दिन खूब चर्चा हुई।नतीजा यह निकला कि सरकार ने इस संबंध में एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया, लेकिन भाजपा के विधायक हंस राज ने जिस तरह से इस मुद्दे पर अपनी बात सदन में रखी, उसकी खासी चर्चा हुई,क्योंकि उनका इस मुद्दे पर दिया गया वक्तव्य नशा मुक्ति की बात करने वाले हिमाचल से बिलकुल भी मेल नहीं खाता है। बता दें कि हिमाचल में भांग की तस्करी और सेवन अवैध है।एनडीपीएस एक्ट के तहत यहां पर चरस तस्करी के लिए सजा का प्रावधान है,लेकिन हंस राज ने तो नशा तस्करी करने वालों को मासूम बता दिया।
विधानसभा में हंस राज ने कहा कि वह खुद इसका सेवन कर चुके हैं और एक बार तो इसके सेवन की वजह से चार दिन तक उठ नहीं पाए थे। साथ ही बोले कि उनके दादा भी 90 साल की उम्र तक रोजाना इसका सेवन करते रहे हैं। इसके कई फायदे हैं. हंस राज ने कहा कि हमारे यहां 5, 2 और एक हजार रुपये के लिए भांग की ट्रैफिकिंग करते हैं, लेकिन जो मुख्य सरगना हैं, उन्हें हम आज तक नहीं पकड़ पाए।लेकिन मासूम लोग, जिन्हें 2-3 हजार रुपये की जरूरत है, उनसे जेलें भर गई हैं। सरकारें भी इसे लेकर यह नहीं बता पाई कि यह काम इलीगल है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल