कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC अध्यक्ष ममता बनर्जी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। दरअसल, ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी की जीत को लेकर चुनाव आयोग के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी। साथ ही इस केस में सुनवाई कर रहे जस्टिस कौशिक चंदा पर राजनीतिक पक्षपात रखने का आरोप लगाकर उन्हें हटाने की मांग भी उठाई थी। इसे लेकर ही हाईकोर्ट ने ममता पर जुर्माना लगाया है।
जुर्माने की रकम का इस्तेमाल कोरोना से प्रभावित वकीलों के परिवार के लिए किया जाएगा। दरअसल ममता के वकील ने नंदीग्राम केस की सुनवाई पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए जस्टिस चंदा की पीठ से इसे ट्रांसफर करने की मांग की थी। ममता ने वकील के जरिए दावा किया था कि चंदा को अक्सर बीजेपी नेताओं के साथ देखा गया है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल