कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC अध्यक्ष ममता बनर्जी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। दरअसल, ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी की जीत को लेकर चुनाव आयोग के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी। साथ ही इस केस में सुनवाई कर रहे जस्टिस कौशिक चंदा पर राजनीतिक पक्षपात रखने का आरोप लगाकर उन्हें हटाने की मांग भी उठाई थी। इसे लेकर ही हाईकोर्ट ने ममता पर जुर्माना लगाया है।
जुर्माने की रकम का इस्तेमाल कोरोना से प्रभावित वकीलों के परिवार के लिए किया जाएगा। दरअसल ममता के वकील ने नंदीग्राम केस की सुनवाई पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए जस्टिस चंदा की पीठ से इसे ट्रांसफर करने की मांग की थी। ममता ने वकील के जरिए दावा किया था कि चंदा को अक्सर बीजेपी नेताओं के साथ देखा गया है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग