श्रावण महीने के शनिवार के उपलक्ष में वड़ोदरा के सूरसागर स्थित हनुमानजी मंदिर में चॉकलेट डेकोरेशन किया गया।
श्रावण महीने में शंकर भगवान की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है, इसी के तहत श्रावण महीने में शंकर भगवान के 11वें रुद्र अवतार ऐसे हनुमानजी की पूजा अर्चना भी की जाती है। वड़ोदरा के सूरसागर स्थित श्री हठीला हनुमान मंदिर में श्रावण महीने के तीसरे शनिवार के मौके पर 1501 चॉकलेट का अद्भुत डेकोरेशन किया गया। हठीला हनुमान का यह चॉकलेट श्रृंगार भक्तों में आकर्षण का केंद्र बना।
श्रावण महीने में शंकर भगवान के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना का भी विशेष महत्व है ऐसे में बड़ी संख्या में भाविक भक्तों ने हनुमानजी मंदिर में दर्शन कर मंगल कामना की।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल