दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज एक दिन की गुजरात यात्रा पर आएं। वे सुबह करीब 10:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। आश्रम रोड पर बने आप पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद आश्रम रोड स्थित वल्लभ सदन हवेली मंदिर में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा ये दोनों पार्टियां गुजरात में अपनी-अपनी दुकानें चला रही हैं। जब-जब भाजपा को जरुरत पड़ी है, कांग्रेस ने ही उसे माल सप्लाई किया है। दोनों पक्षों के बीच 27 साल की पुरानी दोस्ती है, जो निभाई जा रही है।
केजरीवाल ने आगे कहा – आज कांग्रेस भाजपा की जेब में है। गुजरात में किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है। व्यापारी वर्ग डरा हुआ है। इसकी जिम्मेदार यही दोनों पार्टियां है। गुजरात का मॉडल आज खराब हालत में हैं और इसे हम सुधारेंगे।
केजरीवाल ने देश की आजादी और उसके बाद के निर्माण में गुजरातियों के योगदान की भी सराहना की। हालांकि उन्होंने रणनीतिक रूप से केवल सरदार वल्लभभाई पटेल का ही नाम लिया। महात्मा गांधी सहित किसी अन्य गुजराती नेता का नाम नहीं लिया। केजरीवाल ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में सिर्फ गुजराती नेताओं का ही नहीं, बल्कि गुजराती लोगों का भी अहम योगदान है। देश के स्वतंत्र होने के बाद, सरदार ने 500 से अधिक राज्यों को एकजुट करके सही मायने में देश को एकजुट किया। भारत आज सरदार के योगदान के बिना संभव नहीं होता।
सूरत महानगर पालिका चुनाव में 27 सीट जीतने के बाद आम आदमी पार्टी काफी उत्साहित है। हाल ही में सूरत भाजपा के करीब 300 कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। वहीं आज पत्रकार ईसुदान गढ़वी ने भी केजरीवाल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया हैं। इसुदान गढवी गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों में एक चर्चित पत्रकार हैं। उन्होंने हाल ही उन्होंने अपनी टीवी चैनल की नौकरी से इस्तीफा दिया है।
वहीं भाजपा ने मंगलवार को पार्टी विधायकों की गांधीनगर में बैठक बुलाई है। कोरोना के चलते पिछले दो महीने से भाजपा विधायकों की बैठक नहीं हो सकी थी। इस बारे में आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का कहना है कि हमारी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गुजरात यात्रा से भाजपा में खलबली मच गई है। इसी के चलते भाजपा ने आनन-फानन में गांधीनगर में बैठक रखी है।
आम आदमी पार्टी ने गुजरात में पहली बार स्थानीय स्वराज के चुनाव में जब सफलता हासिल की थी, उसी दिन से हार्दिक पटेल के आम आदमी पार्टी का चेहरा बनने की बातें लगातार सामने आ रही थी।जिस पर मोहर पिछले दिनों पाटीदार समाज ने खोडल धाम में हुई बैठक में लगाई गई थी। जब पाटीदार समाज ने गुजरात में आम आदमी पार्टी के उज्जवल भविष्य का दावा करते हुए पाटीदार मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा जताई थी।ऐसे में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल आम आदमी पार्टी में जुड़ जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
More Stories
उत्तरीयण में सुरक्षा के लिए तंत्र सज्ज: 108 की 43 एंबुलेंस और 218 कर्मचारी तैनात रहेंगे, जानें क्या करना चाहिए और क्या नहीं
कांचवाली डोरी के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, खरीद, और उपयोग पर प्रतिबंध: 11-15 जनवरी तक होगी सख्त जांच
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान