20 Feb. Vadodara: नासा ने पहली बार मंगल पर हेलीकॉप्टर के साथ यान उतारा। इस मिशन में पर्सीवरेंस लैंड रोवर और इंजीन्यूटी हेलीकॉप्टर शामिल है ।203 दिनों में 47.2 किलोमीटर का सफर तय कर मंगल पर उतरे इस यान की कमान भारतीय मूल की गुजराती वैज्ञानिक स्वाति मोहन ने संभाली थी।
इस मिशन में भारतीय मूल की गुजराती वैज्ञानिक डॉ.स्वाति मोहन ने नासा के साथ के कार्यकाल में शनि पर भेजे गए कासीनि यान पर भी काम किया था।उन्होंने माथे पर बिंदी लगाकर भारतीयता का परिचय दिया । फ्लाइट इंजीनियर योगिता शाह भी गुजराती है।उन्होंने यान की रचना में महत्पूर्ण योगदान दिया है।
More Stories
76वां गणतंत्र दिवस: कर्तव्य पथ पर परंपरा और प्रगति का संगम
गणतंत्र दिवस: हमारे लोकतंत्र की शक्ति और गौरव का उत्सव
सूरत में दिल दहला देने वाली घटना: 13 साल के भाई ने 1 साल की बहन को उतारा मौत के घाट, कारण जानकर रह जाएंगे आप हैरान