30-01-23
गुजरात में जूनियर क्लर्क के पेपर लीक कांड में प्रिंटिंग प्रेस के मजदूर ने 20 दिन पहले 7 लाख रुपयों में पेपर लीक किया होने की जानकारी सामने आई है।
फिर एक बार सरकारी पेपर की परीक्षा का पेपर लीक होने की घटना ने पूरे गुजरात राज्य में हड़कंप मचा दिया है, इस मामले गुजरात एटीएस की टीम ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज वडोदरा कोर्ट में पेश किया गया।जहां परीक्षा का पेपर प्रिंट किया गया था वहां के कर्मचारी ने 7 लाख़ रुपयों में मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार नायक को पेपर लीक किया था और उसके बाद कई लोगों को लाखों रुपए में पेपर बेच दिया गया। इस मामले एटीएस की टीम ने आरोपियों को वड़ोदरा कोर्ट में पेश कर 11 दिनों के रिमांड मंजूर करवाए हैं।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग