24 Mar. Gujarat: 1 साल से त्योहारों पर लगा कोरोना का ग्रहण इस बार भी दूर होता हुआ नजर नहीं आ रहा है और अब सरकार ने होली के रंग खेलने पर भी रोक लगा दी है।
कोरोना महामारी के चलते गुजरात में होलिका दहन सीमित लोगों के साथ किया जा सकेगा, लेकिन होली खेलने पर पाबंदी रहेगी। गुजरात सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव केके निराला ने एक अधिसूचना जारी कर पुलिस को निर्देश दिया है कि राज्य में पाबंदियों के साथ 28 व 29 तारीख को होली पर्व मनाया जाएगा। सोसाइटी सार्वजनिक स्थलों या मोहल्लों में सीमित संख्या में लोग होलिका दहन कर सकेंगे। सीमित संख्या में पूजा विधि व परिक्रमा भी कर सकेंगे, लेकिन लोगों की भीड़ एक जगह एकत्र नहीं हो पुलिस इसकी पूरी निगरानी करेगी।
अधिसूचना में यह भी कहा गया कि होली पर्व के अगले दिन लोग सोसाइटी सार्वजनिक स्थलों व बाजार, सड़कों पर एकत्र होकर एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रंग खेलने पर पूरी तरह रोक रहेगी। पुलिस रंगोत्सव के दिन लोग रंग खेलने के लिए बाहर नहीं निकले तथा कहीं पर एकत्र नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखेगी। गुजरात सरकार ने कुछ दिनों पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि कोरोना गाइडलाइन के पालन की शर्तों के साथ होलिका दहन की मंजूरी दी जाएगी, लेकिन रंगोत्सव की सरकार की ओर से मंजूरी देने की कोई संभावना नहीं है। अब गृह विभाग ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस थानों को दिशा निर्देश जारी कर होली पर्व के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
अफ़ग़ानिस्तान में फिर आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके
यह सिर्फ़ एक तस्वीर नहीं है, यह एक चीख़ है फिलिस्तीन की वो सच्चाई जो दुनिया को हिला देती है
बंगाल की हिंसा पर गुजरात की हुंकार ; हिंदू उत्पीड़न के खिलाफ VHP का उग्र प्रदर्शन