गुजरात बोर्ड के दसवीं के छात्रों का गणित का परिणाम लगातार गिरता जा रहा है, ऐसे में गुजरात शिक्षा बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। शिक्षा बोर्ड द्वारा अब दसवीं के छात्रों को गणित की परीक्षा के लिए दो विकल्प दिए जाएंगे।छात्र स्टैंडर्ड गणित और बेसिक गणित में से एक ऑप्शन पसंद कर पाएंगे। छात्रों की गणित की किताब एक जैसी रहेगी और स्कूल लेवल पर लेने वाली परीक्षा में भी कोई बदलाव नहीं होगा। सिर्फ बोर्ड परीक्षा में स्टैंडर्ड और बेसिक गणित के ऑप्शन छात्रों को मिल पाएंगे। जो छात्र दसवीं में स्टैंडर्ड गणित पसंद करेगा वह 11वीं में कॉमर्स या विज्ञान प्रवाह में जा पाएगा लेकिन जो छात्र बेसिक गणित पसंद करेगा, वो सिर्फ कॉमर्स में प्रवेश ले पायेगा।
More Stories
तुम अबला नहीं, रानी नहीं, “अप्सरा हो” , महिला दिवस पर एक ख़ास संदेश
राहुल गांधी का गुजरात दौरा: कांग्रेस में बदलाव की जरूरत, बब्बर शेरों को चेन से मुक्त करने की बात
मुंबई में प्रियंका चोपड़ा ने 16 करोड़ में नीलाम किए चार फ्लैट, जानें आखिरकार ऐसी भी क्या मजबूरी