कोरोनावायरस संक्रमण के बीच बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर गुजरात राज्य का शिक्षा विभाग काफी असमंजस में था। पिछले दिनों दसवीं कक्षा के छात्रों को राज्य सरकार ने मास प्रमोशन दे दिया है,लेकिन 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रूटीन पैटर्न से लेने की घोषणा आज राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से की गई है। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। जिसमें चर्चा के बाद गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली ट्वेल्थ साइंस और कॉमर्स की परीक्षाओं को हर वर्ष की तरह ही लेने का ऐलान किया गया है। 1 जुलाई से परीक्षाओं की शुरुआत होगी। दसवीं कक्षा के रिपीटर छात्रों की परीक्षाएं भी ली जाएगी और इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का चुस्ती से पालन भी कराया जाएगा। पूरे राज्य में 1.40 लाख छात्र ट्वेल्थ साइंस और 5.43 लाख छात्र कॉमर्स की परीक्षाएं देंगे। साइंस की परीक्षा में 50 मार्क्स के एमसीक्यू और 50 मार्क्स की थिअरी पूछी जाएगी। जबकि कॉमर्स की परीक्षा में 100 मार्क्स की रूटीन लिखित परीक्षा ली जाएगी।
इसके अलावा राज्य सरकार ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 10th स्टैंडर्ड के छात्रों की बोर्ड परीक्षा फीस लौटाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार 3.30 लाख छात्रों की 6 करोड़ 47 लाख फीस लौटाएगी।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!