02 Apr. Vadodara: कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के बाद शराब पी सकते हैं या नहीं? सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि शराब पीने से वैक्सीन की इफेक्टिवनेस कम होती है। दरअसल, यह सवाल पिछले साल तब चर्चा में आया था, जब रूस की डिप्टी PM तातियाना गोलीकोवा ने कहा था कि रूसी वैक्सीन का शरीर पर असर होने में 42 दिन लगते हैं। तब तक शराब से दूर रहने की जरूरत है। रूस की सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की थी। हालांकि भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी FAQs में शराब पीने या न पीने की सीधे-सीधे कोई सलाह नहीं दी गई है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग