24 March 2022
स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष शटलर्स ने शानदार शुरुआत की है। पुरुषों के एकल स्पर्धा में सातवीं वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत, समीर वर्मा, एचएस प्रणॉय, परूपल्ली कश्यप ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं महिलाओं की एकल वर्ग में पीवी सिंधू, साइना नेहवाल और अष्मिता चालिहा ने पहले दौर के अपने-अपने मुकाबले जीते।
पुरुषों के युगल वर्ग में चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रांकिरेड्डी की तीसरी वरीय जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड चैम्पियन मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागास मौलाना को हराकर बाहर किया। महिलाओं के युगल में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी दूसरे दौर में प्रवेश किया।
पुरुष एकल में श्रीकांत ने डेनमार्क के प्रतिद्वंद्वी मैड्स क्रिस्टोफरसेन को सीधे गेम में 21-16, 21-17 से हराया। पारूपल्ली कश्यप ने फ्रांस के इनोगत रॉय को 21-17, 21-9 से मात दी। एचएस प्रणॉय ने हमवतन साइ प्रणीत को सीधे सेटों मे 25-23, 21-16 से हराया। समीर वर्मा ने एडे रेस्की को 18-21, 21-15, 21-11 को पराजित किया।
महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने इंडोनेशिया की लाइन होजमार्क जेर्सफेल्ड को सीधे सेटों में 21-14, 21-12 से हराया। अष्मिता चालिहा ने फ्रांस की लिओनिस हुएत को 19-21, 21-10, 21-11 से हराया। वहीं लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने याएले होयाउ को 21-8, 21-13 से मात दी।
More Stories
Women’s Premier League 2025: चौके-छक्कों की बरसात के लिए तैयार, नए शहरों में गूंजेगा क्रिकेट का जुनून!
IND vs ENG के बीच चौथे मैच में कंकशन सब्स्टीट्यूट पर विवाद, सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया पर निकाला गुस्सा
विराट कोहली का बुरा दौर जारी: रणजी ट्रॉफी में भी फ्लॉप शो, फैंस की उम्मीदें टूटीं