पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित कूचबिहार का दौरा किया। 2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य के कई इलाकों में हिंसा भड़की थी। कूचबिहार पहुंचकर राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि वह चुनाव में हुई हिंसा से प्रभावित इलाके का दौरा कर रहे हैं क्योंकि संविधान की रक्षा और बचाव करना उनका कर्तव्य है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल के कूचबिहार दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। ममता बनर्जी ने इस दौरे को नियमों का उल्लंघन करार दिया। ममता ने कहा था कि जगदीप धनखड़ का चुनाव बाद हिंसा से प्रभावित कूच बिहार जिले का योजनाबद्ध दौरा नियमों का सरासर उल्लंघन है।
कूचबिहार पहुंचने के बाद जगदीप धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव हुआ। हिंसा केवल बंगाल में ही क्यों हुई? सरकारी तंत्र ने मुझे जानकारी नहीं दी। मैंने निर्णय किया कि मैं हर संभव कदम उठाऊंगा जिससे लोगों का हौसला बढ़े।’
More Stories
जाति प्रमाण पत्र न मिलने से पिता ने की आत्महत्या , सरकारी व्यवस्था पर उठे सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए दी पैरोल , क्या न्याय का उल्लंघन हो रहा है ?
हैदराबाद में गूगल का नया टेक्नोलॉजी हब, वैश्विक पहचान की दिशा में बड़ा कदम