गुजरात में सितंबर महीने में भारी बरसात हुई थी। जिससे किसानों को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने 546 करोड़ का कृषि राहत पैकेज घोषित किया है।भारी बरसात के चलते जामनगर राजकोट जूनागढ़ और पोरबंदर जिले के 22 तालुका के 662 गांव को इस राहत पैकेज का लाभ दिया जाएगा। करीबन 2.82 लाख पीड़ित किसानों को सरकार की आर्थिक सहायता मिलेगी। राज्य में बरसात के चलते जो सड़कें धूल गई है उनकी मरम्मत भी मार्ग मकान विभाग द्वारा युद्ध के स्तर पर दिवाली से पहले पूरी कर ली जाएगी।
More Stories
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा सवाल, क्या टीम इंडिया लेगी जोखिम?
3rd VNM PHOTO CONTEST 2025 – “આપણું ગુજરાત” — OUR GUJARAT
जब शम्मी कपूर ने मुमताज़ को किया था प्रपोज: एक दिलचस्प किस्सा