04-05-2023, Thursday
रोजाना 200 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है कंपनी
कैश की कमी से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपनी सभी फ्लाइट्स 5 मई तक कैंसिल कर दी है। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि फ्लाइट्स कैंसिल होने से हवाई किराए में इजाफा हो सकता है। हालांकि ये इजाफा कुछ ही रूट्स पर होगा। गो फर्स्ट एयरलाइन 27 डोमेस्टिक और 8 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए रोजाना 200 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है।
फ्लाइट ऑपरेशन रद्द होने के बाद गो फर्स्ट टिकट के पैसा भी वापस करेगी। एयरलाइन ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) दिल्ली में एप्लीकेशन दी है। NCLT कल यानी 4 मई को इस पर सुनवाई करेगा। इंडियन एविएशन रेगुलेटर के मुताबिक, फ्लाइट ग्राउंडेड होने के कारण मार्च में गो फर्स्ट की बाजार हिस्सेदारी 6.9% हो गई, जो कि जनवरी में 8.4% थी।
More Stories
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया