08 Apr. Gujarat: एक चौंका देने वाली घटना गुजरात के सोनगढ़ जिले के सेलटीपाडा गांव से सामने आयी है। यहां एक पालतू बकरी ने बूढ़े इंसान जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया था। इस बच्चे के चार पैरों और कान के अलावा बाकी पूरा शरीर इंसानों जैसा ही था। इतना ही नहीं, आवाज भी इंसानी बच्चों के रोने जैसी थी। हालांकि, बच्चे ने जन्म के आधे घंटे बाद ही दम तोड़ दिया।
बच्चे की पूंछ भी नहीं
सेलटीपाडा के पुशपालक अजीतभाई वसावा ने बताया कि बुधवार शाम को उनकी बकरी ने इंसानी शरीर जैसे बच्चे को जन्म दिया तो वे इसे देखकर चौंक गए। पूरा चेहरा बूढ़े व्यक्ति जैसा था और बच्चे की पूंछ भी नहीं थी। खबर फैलते ही गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था।
इंसानी बच्चे की तरह रोया भी
पशुपालक अजीतभाई ने बताया कि जन्म के बाद हम बच्चे को देख ही रहे थे कि तभी उसने इंसानी बच्चे की तरह रोना भी शुरू कर दिया। गांववालों ने तो यह मान लिया था कि किसी के पूर्वज ने जन्म लिया है। लेकिन, बच्चा ज्यादा देर जी नहीं पाया। इसके बाद गांववालों ने पूजा-अर्चना के बाद हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार बकरी के बच्चे की दफनविधि की।
More Stories
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर, 1 करोड़ के इनामी भी शामिल
अमेरिका में अब केवल पुरुष और महिला को ही मान्यता: ट्रम्प का बड़ा फैसला
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में दोषी को उम्रकैद, पीड़ित परिवार ने मुआवजा लेने से किया इनकार