22-03-2023, Wednesday
कुछ दिन पहले ही सूरत में एक ही मालिक के 6 घोड़ों में ग्लैंडर्स रोग नजर आने पर इन सभी घोड़ों को दया मृत्यु दी गई थी। अभी लाल दरवाजा विस्तार में रहते एक शख्स के घोड़े में भी ग्लैंडर रोग के लक्षण पाए जाने पर सूरत जिला कलेक्टर आयुष ओक के आदेश से घोड़े को दया मृत्यु दी गई ।और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया ।यहां यह उल्लेखनीय है कि अब तक की जांच में 148 घोड़ों के ब्लड रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं और अब तक सात घोड़ों को इस रोग के कारण दया मृत्यु दी जा चुकी है।
More Stories
गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ;18 मजदूरों की मौत, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
गुजरात पर कितना कर्ज? विधानसभा में पेश हुई रिपोर्ट ने खोले आंकड़ों के राज
गुजरात में सफर हुआ महंगा: GSRTC ने बढ़ाया किराया, यात्रियों की जेब पर पड़ेगा असर!