05-04-2023, Wednesday
कांग्रेस से बगावत कर नई पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। इसके अलावा आजाद ने जयराम रमेश और सलमान खुर्शीद जैसे कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर राजनैतिक और वैचारिक टकराव को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।गुलाम नबी की ऑटोबायोग्राफी ‘आजाद’ लॉन्च हुई है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह ने इसकी लॉन्चिंग की। आजाद ने इसमें अपने 55 साल के राजनीतिक अनुभवों का जिक्र किया है।
आजाद ने कहा की मैंने प्रधानमंत्री के साथ जो किया, और उन्होंने जो व्यवहार मेरे साथ किया। इसका श्रेय मोदी को देना चाहिए। वह बहुत उदार हैं। विपक्ष के नेता के तौर पर मैंने उन्हें किसी भी मुद्दे पर नहीं बख्शा, चाहे वह धारा 370 हो, CAA हो या फिर हिजाब का मुद्दा। इसके बावजूद मोदी ने कभी बदले की भावना से काम नहीं किया। वो हमेशा एक नर्म दिल वाले राजनेता की तरह पेश आए।
More Stories
मेडिकल लापरवाही का शिकार हुई गर्भवती महिला, ठेले पर करना पड़ा प्रसव-:
1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये बड़े नियम: क्रेडिट कार्ड, UPI, LPG और टैक्स में होंगे बड़े बदलाव
संसद में Raghav Chaddha का गरजता बयान: ‘टैक्स इंग्लैंड जैसा, सुविधाएं सोमालिया से भी बदतर!’