19-12-2022, Monday
सीतापुर में गैंगस्टर अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के क्रम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गैंगस्टर मुजीब अहमद द्वारा नौकर के नाम पर ली गयी अवैध और बेनामी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अगुवाई में कृषि योग्य भूमि को डुग्गी पीटकर सील किया। पुलिस द्वारा जब्त की गयी संपत्ति की कीमत तकरीबन 1 करोड़ 10 लाख रुपए बतायी जा रही है।
पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी गैंगस्टर मुजीब अहमद की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। यह संपत्ति उसमें अपने नौकर और उसकी पत्नी के नाम पर ले रखी थी।
मामला महोली कोतवाली इलाके का है। यहां नगर कोतवाली इलाके के हिस्ट्रीशीटर मुजीब अहमद पर 23 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर मुजीब अहमद द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति को अपने रिश्तेदारों व अपने सहयोगियों के साथ-साथ अपने नौकर तक के नाम से खरीद कर छिपाया था। जिसमें रामकोट स्थित भट्टा मैनेजर अबरार अली के चाचा बरकत अली की पत्नी जैबुन्ना और दूसरा पोलट्री फार्म के नौकर नजर मोहम्मद व उसके सगे भाई की पत्नी कलीमा बानो और सफीना बानो के नाम बैनामा कराया लिया था। आरोपी के खिलाफ सरकारी जमीनों पर कब्जा, नशे का कारोबार, दुकानों से अवैध वसूली करना, अवैध रूप से वाहन स्टैण्ड बनाकर वसूली करना और लोगों को डरा धमकाकर अपराध के मामले दर्ज हैं।
More Stories
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
Coldplay कॉन्सर्ट से मुंबई-अहमदाबाद Airfare 22000 के पार, ट्रेनों में 300 से अधिक वेटिंग
कोलकाता के काली मंदिर पहुंचे गंभीर, आज ईडन गार्डन्स में पहला टी-20 मुकाबला