20-04-2023, Thursday
खालिस्तान समर्थक और अलगाववादी अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। बताया गया कि किरणदीप कौर एयरपोर्ट से लंदन भागने की फिराक में थी। वहीं अब एयरपोर्ट पर ही इमीग्रेशन विभाग की टीम किरणदीप कौर से पूछताछ कर रही है।
किरणदीप कौर एनआरआई है। 28 साल की किरणदीप और अमृतपाल की शादी 10 फरवरी को हुई थी। माना जा रहा है कि अब पंजाब पुलिस भी अमृतपाल की पत्नी से पूछताछ कर सकती है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
More Stories
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर
क्या यह अपग्रेड 30MKI लड़ाकू विमान भारत की वायु रक्षा को अजेय बनाएगा?
पानी देवी: 93 साल की उम्र में स्वर्णिम सफलता