13 Apr. Surat: गुजरात में कोरोना ने कहर बरपा हुआ है। हाल यह है कि सूरज के शमशान घाटों पर 24 घंटे शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। यहां चिताओं की गर्मी से भर्तियों की चिमनियां तक पिघल गई हैं। यहां बीते 8-10 दिनों से दिन रात लाशें लाई जा रही हैं। इनका कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार या कहें अंतिम विधि की जा रही है।
शहर के अश्विनी कुमार और रामनाथ गेला श्मशान घाट में सबसे ज्यादा सब पहुंच रहे हैं। श्मशान के प्रमुख हरीश भाई उमरीगर का कहना है कि रोजाना 100 से ज्यादा शवों की अंतिम विधि की जा रही है।
राज्य में 24 घंटे में 6000 का आंकड़ा पार
राज्य में सोमवार को 6021 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 2854 लोग रिकवर हुए और 55 की मृत्यु हुई। अब तक यहां 3.53 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.17 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4855 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 30,680 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज अभी भी जारी है।
More Stories
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी