03 Apr. Vadodara: फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ काम दिलाने के बहाने 3 .52 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। वडोदरा के सुभानपुरा विस्तार में पार्लर चलाती महिला प्रेमलता शर्मा से उसकी बेटी को रणदीप हुड्डा के साथ बॉलीवुड में काम दिलाने के बहाने 2 लोगों द्वारा तीन लाख 52 हजार ऐंठने का मामला गोरवा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस में लिखाई गई शिकायत के अनुसार सुभानपुरा विस्तार में पार्लर चलाती प्रेमलता शर्मा को उनके ही पार्लर की एक महिला ने बेटी सुंदर होने की बात कहते हुए बॉलीवुड में काम दिलाने की बात कही। इसी संदर्भ में उसने गोत्री विस्तार के कल्पतरु कॉन्प्लेक्स में रहती, मेकअप आर्टिस्ट भूमि परसोत्तम भाई पाठक से परिचय करवाया।
इस महिला ने आ स्थित लक्ष्मी फिल्म सिटी में बच्चों के लिए ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने कहा, और ऑनलाइन 1500 /- रुपए दिए थे। उसके बाद उनसे कहा गया कि रणदीप हुडा के साथ उसे एक फिल्म साइन करने को मिली है। और उसके बुकिंग के लिए ₹50,000/- देने होंगे। मुंबई पहुंचने के बाद भी कशिश सीरियल में रोल दिलाने के बहाने किसी सुबोध कुमार से इनका परिचय करवाया गया। फोटोशूट के 77,000/- समेत कपड़े और अन्य खर्च मिला कर करीब ₹3,67,500/- चुकाए थे।जिसमे से 15,000/- तो वापस मिले, लेकिन ₹3,52,000/- अभी तक नहीं मिले हैं।गोरवा पुलिस आरोपियों को पकड़ने के गतिशील हो गई है।
More Stories
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
Coldplay कॉन्सर्ट से मुंबई-अहमदाबाद Airfare 22000 के पार, ट्रेनों में 300 से अधिक वेटिंग